Agriculture Success Story : नयी तकनिकी से किसान कमा रहे सालाना 10 लाख रुपय्य , जाने कैसे

Success Story of Farmer Phool Kumar Dahiya : आज के समय में जहां कई Farmer ऐसे ही जो अपनी पारंपरिक खेती (Traditional farming) से न होने वाले मुनाफे से परेशान होकर कुछ और काम की तरफ अपने कमद बढ़ा रहे हैं ! वहीं कुछ ऐसे भी Farmer हैं ! जो खेती के उन्नत गुणों (Advanced Properties of Farming) को सीख कर खेती से ही सालाना लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं ! आज भी हम आपको एक ऐसे ही युवा Farmer के बारे में बताने जा रहे हैं ! जो खेती में बाजार का किटनाशक न डाल कर घर पर ही किटनाशक बना कर खेतों में डालते हैं ! और अच्छा मुनाफा कमाता हैं और दूसरे Farmers के लिए एक मिसाल बन रहे हैं !

Success Story of Farmer Phool Kumar Dahiya

Success Story of Farmer Phool Kumar Dahiya

Success Story of Farmer Phool Kumar Dahiya

आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा के रहने वाले एक किसान के बारे में ! जैसा की आप जानते हैं कि हरियाणा देश का वह राज्य है ! जहां किसान अपनी सफलता से दूसरे किसानों को भी प्रेरित करते हैं ! आज हम आपको ऐसे ही एक सफल किसान (Successful farmer) के बारे में बताएंगे कि कैसे वो खेती से दूसरे किसानों को प्रेरित करने के साथ-साथ अच्छी कामई भी कर रहे हैं ! हम बात कर रहे हैं हरियाणा के गांव दहमान के रहने वाले किसान फूल कुमार दहिया (Successful farmer Phool Kumar Dahiya) ने परंपरागत खेती (Traditional farming) करते हुए लगभग पांच से सात लाख रुपये का घाटा उठाया !

सफल किसान फूल कुमार दहिया की सफलता की कहानी (Success Story of Successful farmer Phool Kumar Dahiya)

इसके बावजूद farmer Phool Kumar Dahiya की लगातार खेती में नई तकनीकों को सीखते हुए उन्हें अपनाया और अब लाखों रुपये के मुनाफा कमा रहे हैं ! एक इंटरव्यू ते दौरान सफल किसान फूल कुमार दहिया (Successful farmer Phool Kumar Dahiya) ने अपने बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने बागवानी और नर्सरी (Gardening & Nursery) को अपनाया और आज लगभग 10 लाख सालाना की कमाई कर रहे हैं ! इससे पहले किसान ने अपने 12 एकड़ जमीन में परंपरागत तरीके (Traditional farming) से नरमा, गेहूं और धान की फसलों (Nerma, wheat and paddy crops) की खेती की जिसमें उन्हें घाटा हुआ !

किसान फूल कुमार ने लगभग 5 से 6 किस्म के पौधे लगा रखे हैं (Farmer Phool Kumar has planted around 5 to 6 varieties of plants)

बाद में बाग और नर्सरी फार्म ( Garden & Nursery Farm ) शुरू किया ! बाग में किसान फूल कुमार ने लगभग 5 से 6 किस्म के पौधे लगा रखे हैं ! जिसमें आडू शान ऐ पंजाब ( Peach blossom ) और आलूबुखारा सतलुज परपल (Alubukhara Satluj Purple), हिसार सफेदा अमरूद (Hisar Safeda Guava) और पेमली बेर (Beetle berry) शामिल हैं ! वहीं नर्सरी में डेकोरेशन और छायादार पौधे सीजनल और सदाबहार लगाया है ! किसान फूल कुमार आगे बताते हैं ! कि परंपरागत फसलों (Traditional farming) की खेती में खर्च ज्यादा और मुनाफा कम होने की वजह से घाटा ज्यादा होता था !

कई किसानों को किया प्रेरित (Inspired many farmers)

इतना ही नहीं किसान फूल कुमार दहिया (Successful farmer Phool Kumar Dahiya) बागवानी से लाखों का मुनाफा कमाने के बाद अब दूसरों किसानों को भी खेती के लिए काफी प्रेरित कर रहे हैं ! इतना ही नहीं जिले के कई किसानों ने उनको मुनाफा कमाते देख परंपरागत खेती (Traditional farming) की जगह बागवानी करना शुरू कर दिया है !

वहीं उनके परिवार के कई लोगों ने भी उनसे प्रेरणा पाकर लगभग 30 एकड़ में बाग लगा दिया है ! Successful farmer फूल कुमार खेती के साथ-साथ लोगों को रोजगार देने में भी मददगार बन रहे हैं ! उनके नर्सरी फार्म (Nursery farm) पर उन्होंने 15 लोगों को स्थायी रोजगार पर रखा है ! इसके साथ ही बागों से फल तोड़कर उन्हें मंडी में बेचने तक के लिए लगभग 40 से 50 लोग लगे हुए हैं !

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से मिली मान्यता (Recognition from National Horticulture Board)

Successful farmer फूल कुमार दहिया ने आगे बताया कि पिछले कई प्रयासों के बाद उन्हें अपने नर्सरी (Nursery) के लिए साल 2019 में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (National Horticulture Board) से बाग को Registered कर मान्यता मिल चुकी है !

Agriculture Success Story : इस किसान ने ऐसे तय किया 50 रूपए से 50 लाख रुपए तक का सफर

Agriculture Success Story : जाने कैसे नयी तकनीक से ये किसान कमा रहा लाखों रुपए 

  Success Story : कम पानी और कम लगत से ऐसे करें सतावर की खेती