Installing Mobile Tower खाली जमीन, प्लॉट या मकान में मोबाइल टावर लगवाकर हर महीने कमाएं हजारों से लाखों रुपए : आज के समय में हर कोई अपना business करना की सोच कर कुछ न कुछ ideas की तलाश में लगे रहते हैं। ऐसे business idea की तलाश में लोग रहते हैं जिसको वो कम बजट के साथ शुरू कर सकें और उससे अच्छी कमाई कर सकें, लेकिन अगर हम आपको कहें कि एक ऐसा business हैं जिसको करने के लिए आपको अपना एक भी पैसा खर्च नहीं करना हैं बल्कि उस business से आपको महीने में लाखों की कमाई हो सकती हैं, तो आप क्या कहेंगे।
Installing Mobile Tower Business : खाली जमीन, प्लॉट या मकान में मोबाइल टावर लगवाकर हर महीने कमाएं हजारों से लाखों रुपए

Installing Mobile Tower Business
क्या सोचने लगे आप लोग कि ऐसा कौनसा business है जिसमें पैसे लगाने की जरूत ही नहीं हैं, लेकिन लाखों की कमाई हो सकती है। जी हां, ऐसा business है लेकिन आप उसको तब ही कर सकते है जब आपके पास कोई खाली जमीन, प्लॉट या मकान या आपकी बड़ी सी छत हो।
अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं। आपके पास इनमें से कुछ भी हैं तो आप उसको किराए पर दे सकते हैं वो भी किसी छोटी-मोटी चीज के लिए नहीं बल्कि मोबाइल टावर (Mobile Tower) लगाने के लिए। ये एक ऐसा business idea है, जो आपको हर महीने अच्छा पैसा कमाने का मौका दे सकता है। अगर आपक के पास खाली जमीन, प्लॉट या मकान या बड़ी सी छत है तो आप मोबाइल टावर लगवाकर (installing mobile towers) अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत सी कई कंपनियां है जो मोबाइल टावर लगवाने (installing mobile towers) के लिए ऑफर दे रही हैं, जिसे अपना कर आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपकी जमीन चाहे गांव में हो या शहर में आप दोनों जगह अपनी जमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसपर आप मोबाइल टावर लगवा (installing mobile towers) सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
मोबाइल टावर लगवाने के लिए जगह (Space for installing mobile towers)
installing mobile towers Business का काम बेहद ही मुनाफे वाला काम है क्योंकि इस काम में आपका कोई पैसा खर्च नहीं होता। इसके लिए बस आपको नाम कोई खाली जगह होनी चाहिए। जैसे अगर आप शहर में रहते हैं, तो मोबाइल टावर लगवाने (installing mobile towers) के लिए 2000 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए। वहीं अगर आप गांव में रहते हैं, तो आपके पास कम से कम 2500 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए और जमीन ऐसी जगह होनी चाहिए जहां मोबाइल टावर (Mobile Tower) आसानी से लग जाए। साथ ही जगह के आस-पास ज्यादा आबादी नहीं होनी चाहिए।
मोबाइल टावर बिना निवेश लगवाएं (Install mobile towers without investment)
टावर लगवाने (mobile tower installing) की खास बात यह है कि जो भी कंपनी आपकी जमीन पर टावर लगाने आएं वो आपसे कोई पैसा नहीं लेते बल्कि उल्टा महीने के पैसे आपको कियाए के तौर पर देते हैं। साथ ही जितना भी इस काम में लगती हैं उसका खर्च भी कंपनी द्वारा ही दी जाती है।
मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवश्कताएं (Requirements for installation of mobile towers)
अगर आप भी मोबाइल टावर लगवाने (mobile tower installing) जैसे काम से कमाई करना चाहते हैं तो उस बातों का रखें ध्यान।
1). जहां मोबाइल टावर लगवाना (installing mobile towers) है। वहां उपभोक्ताओं को उसकी बहुत जरूरत होनी चाहिए।
2). मोबाइल टावर लगवाने (installing mobile towers) वाली कंपनी आपके जमीन से जुड़ी सारी जरूरी जांच करती है।
3). कंपनी जमीन के मालिक से Agreement करवाती है। इसके लिए जमीन मालिक को कुछ पैसे भी दिए जाते हैं।
4). किसी अस्पताल या उसके 100 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगवा सकते हैं।
5). विशेष परिस्थितियों में आप अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगावा (installing mobile towers) सकतें हैं।
6). अगर आपकी जमीन कंपनी के लिए उपयोगी है, तो मोबाइल टावर (mobile towers) लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
मोबाइल टावर लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for installation of mobile towers)
इसके अलावा मोबाइल टावर लगवाने (mobile tower installing) के काम के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
1). स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट (Structural safety certificate)
2). नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम लैंड ओनर और बिल्डिंग ओनर (No Objection Certificate from Land Owner and Building Owner)
3). नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट FROM म्युनिसिपेलिटी (No Objection Certificate FROM Municipality)
4). बांड पेपर और एग्रीमेंट (Bond paper and agreement)
मोबाइल टावर वाली कंपनियां (Mobile towers Companies)
ये हैं वो कंपनियां जो मोबाइल टावर (mobile tower) लगाने का काम करते हैं।
1). Aircel
2). American Tower Co India Ltd
3). Bharti Infratel
4). BSNL Telecom Tower Infrastructure
5). Essar Telecom (ETIPL)
6). GTL Infrastructure
7). HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
8). Idea Telecom Infrastructure
मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन (Application for installation of mobile tower)
वहीं अगर आप भी मोबाइल टावर लगवाने (mobile tower installing) के लिए आवेदन करने के लिए आपको उपयुक्त कंपनियों से संपर्क करना होगा। इसके लिए आप कंपनी के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number), ईमेल आईडी (E-mail ID) या फिर उनकी वेबसाइट (Official Website) पर जा कर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको आवेदन करने के लिए एक फॉर्म मिल जाएगा। इसके अलावा ध्यान रहे कि मोबाइल टावर लगवाने (mobile tower installing) के नाम पर कई कंपनियां ठगी भी करती हैं। ऐसे में आपको विशेष सावधान बरतनी होगी।
मोबाइल टावर लगवाने से लाभ (Benefits of installing mobile towers)
वहीं अब बात आती है कि मोबाइल टावर लगवाकर (mobile tower installing) आप कितना पैसा कमा सकते हैं तो इसका जवाब यह है कि इतके तहत आपकी कमाई आपके द्वारा दी गई जगह पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी अगर छोटी कमाई की बात की जाए तो आप 50 हजार रुपए का किराया लेकर अच्छा कमा सकते हैं। अगर आपकी जगह किसी बड़े शहर में है, तो फिर आप 1 लाख रुपए से भी ज्यादा किराया लेकर पैसा कमा सकते हैं।
मोबाइल टावर लगवाने वाली कंपनियां (Companies installing mobile towers)
Installing Mobile Tower Business बात दें कि अगर आप मोबाइल टावर लगवाने (mobile tower installing) का काम करना चाहते हैं तो इन वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Small New Business Ideas : करना चाहते हैं खुद का बिजनेस, तो इन नए आइडियाज से खुल सकते हैं रास्तें
Small Business Ideas : इन 5 बिजनेस के तरीके से कमा सकते है हजारो रुपए