GK In Hindi General Knowledge दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है : दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको कारों को शौंक होता है। वो अपने घरों में कारों के कई कलेक्शन्स रखना भी पसंद करते हैं। आपने देखा भी होगा देश के ज्यादातर रहीस लोग कारों की एक अच्छी खाली कलेक्शन रखना पसंद करते हैं, जिनमें काफी महंगी-महंगी गाड़ियां होती हैं, जिनको शायद वो कभी-कभी ही कहीं ले जाना पसंद करते हैं। ऐसे ही दुनिया के कई और देशों में भी देखने को मिलता हैं जहां अमीर लोगों बड़ी और महंगी गाड़ियों का शौंक रखते हैं और अपने घरों में उनको अच्छा खासा कलेक्सश न भी देखने को मिलता है।
दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है | GK In Hindi General Knowledge

दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है | GK In Hindi General Knowledge
जिसको देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि दुनिया भर में कारों के शौकीनों कमी नहीं है। हर कोई अपने सपनों की कार खरीदना चहता है, लेकिन दुनिया में कुछ कार ऐसी हैं जो हम में से ज्यादातर लोग कभी नहीं खरीद सकते। आपने कई महंगी कारें देखी और उनके बारे में सुना भी होंगा, जिनकी कीमत आपको हैरान कर देती है और अगल वो गाड़ी किसी के पास नजर आ भी आए तो मुंह से यही निकलता है कैसे खरीदी होगी इतनी महंगी कार। आज हम आपको अपने इस पोस्त में ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत पर आपको यकीन करना मुश्किल होगा।
1). Lamborghini Veneno : GK in Hindi
इस कार की कीमत 33.3 करोड़ रुपये है। यह कार साल 2013 में लॉन्च की गई थी। यह कंपनी की अब तक की सबसे महंगी कार है। इस कार की केवल 14 यूनिट ही बनाई गई थीं। बता दें कि कंपनी ने इस स्पोर्ट कार में 6.5 लीटर की क्षमता का बेहतरीन वी 12 इंजन लगाया है, जो कि कार को 750 bhp की शक्ति प्रदान करता है।
2). Bugatti La Voiture Noire
इस कार की कीमत 132 करोड़ रुपये है। carbon fibre से बनी यह कार अब तक की सबसे महंगी कारों से एक है। दुनिया भर में इस कार की बस केवल एक ही यूनिट है। इतना ही नहीं बुगाती की इस कार में चिरॉन वाला 8-लीटर, 16-सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही यह इंजन 1479 bhp का पावर और 1600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
3). Mercedes-Maybach Exelero : General Knowledge
इस कार की कीमत कम से कम 55.65 करोड़ रुपये है और इस कार की भी दुनिया भर में एक ही यूनिट है। मर्सिडीज मेबैक एस 650 कैब्रिओले में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगा है। यह इंजन 530PS की पावर देता है।
4). Rolls Royce Sweptail
GK in Hindi General Knowledge इस कार की कीमत 90.4 करोड़ रुपये है। साल 2017 में इस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार का खिताब मिला था। साथ ही इसकी सीटों, आर्म रेस्ट और डैशबोर्ड में मोकैजिन और डार्क स्पाइस वाला लेदर लगाया गया है। इसमें 6.75 लीटर V-12 इंजन लगाया गया है।
एग्जाम में पूछी जाती हैं ये टेक्निकल फील्ड से जुड़ी ये शॉर्ट टर्म्स | GK In Hindi General Knowledge