कोरोना का टीका किस तरह काम करेगा | यहां जानें GK In Hindi

GK In Hindi General Knowledge कोरोना का टीका किस तरह काम करेगा : देश में कोरोना ( Coronavirus ) के टीकाकरण कार्यक्रम ( Vaccination program ) शुरू होने से पहले बीते 8 जनवरी को सबसे बड़ी रिहर्सल हुई, जिसमें बताया गया कि देश के सभी 736 जिलों में इसका ड्राई रन किया गया ! साथ ही बताया गया कि इसमें तैयारी इस बात की है कि कैसे लोगों को कोरोना का टीका लगाना है !

कोरोना का टीका किस तरह काम करेगा | यहां जानें GK In Hindi General Knowledge

कोरोना का टीका किस तरह काम करेगा

कोरोना का टीका किस तरह काम करेगा

साथ ही उसकी पूरी प्रक्रिया क्या होगी ! वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ( Indian government ) ने देशी covaxin और serum institute की covishield को अभी तक emergency ईस्तेमाल की मंजूरी दी है, तो चलिए जानते हैं ये टीके किस तरह काम करते हैं !

कोविशील्ड कैसे बनाई गई | GK In Hindi

कोविशील्ड ( Covishield ) में चिंपाजीं ( chimpanzee ) को संक्रमित करने वाले सर्दी-जुकाम ( Cold and cough ) वायरस एडिनोवायरस ( adenovirus ) के कमजोर हिस्से और एसएआरएस-सीओवी-2 ( SARS-CoV-2-Coronavirus ) वायरस के स्पाइक प्रोटीन ( spike protein ) के जेनेटिक तत्वों ( Genetic elements ) का इस्तेमाल हुआ है !

वैक्सीन की डोज ( Vaccine dose ) लगने के बाद इससे स्पाइक प्रोटीन ( Spike protein ) पैदा होती है, जो कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ शरीर में इम्यून सिस्टम ( Immune system ) को मजबूत करती है, जिससे अगर बाद में ये वायरस शरीर को संक्रमित करने की कोशिश करता है तो वो नाकाम हो जाता है !

कोवैक्सीन कैसे बनी और कैसे काम करती है

GK In Hindi General Knowledge कोवैक्सीन ( Covaxin ) एक निष्क्रिय टीका ( inactivated vaccine ) है ! निष्क्रिय टीके वो होते हैं जो बीमारी पैदा करने वाले जिंदा माइक्रोऑर्गेनिज्म ( live microorganisims ) को निष्क्रिय कर देते हैं ! ये बीमारी पैदा करने वाले कारकों ( pathogens ) को बढ़ने की क्षमता को खत्म कर देते हैं, लेकिन इससे इम्यून सिस्टम ( Immune system ) के वायरस की पहचानने की क्षमता खत्मनहीं होती और जरूरत के मुताबिक ये अपना काम करता रहता है !

हेपेटाइटिस ए ( Hepatitis A ), इंफ्लूएंजा ( Influenza ), पोलियो ( Polio ), रेबीज ( Rabies ) के खिलाफ कई निष्क्रिय टीके ( inactivated vaccine ) हैं ! वहीं भारत बायोटेक ( Bharat Biotech ) के मुताबिक ये सारे टीके बहुत ही बेहतर सुरक्षा देते हैं !

यह भी पढ़ें:- ऐसे कौन से नोट है जिस पर गांधी जी की फोटो नहीं हैं |