सड़क पर लगे लाल सूचक बिना बिजली के रात में कैसे जलते और बुझते हुए दिखाई देते हैं | जानें GK In Hindi

GK In Hindi General Knowledge सड़क पर लगे लाल सूचक बिना बिजली के रात में कैसे जलते और बुझते हुए दिखाई देते हैं : आप लोग सफर गाड़ियों में करते होंगे और जब आप रोड़ की में या साइड में लगी उन छोटी-छोटी लाइट्स को देखते होंगे और आप ये भी जानते होंगे कि वो किस काम आती हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि लाइट्स लगातार कैसे जलती रहती हैं ! हम में से ऐसे कई सारे लोग हैं जिनके दिमाग में कभी ना कभी ये सवाल आया होगा !

सड़क पर लगे लाल सूचक बिना बिजली के रात में कैसे जलते और बुझते हुए दिखाई देते हैं | यहां पढ़ें GK In Hindi General Knowledge

सड़क पर लगे लाल सूचक बिना बिजली के रात में कैसे जलते और बुझते हुए दिखाई देते हैं जानें GK In Hindi

सड़क पर लगे लाल सूचक बिना बिजली के रात में कैसे जलते और बुझते हुए दिखाई देते हैं जानें GK In Hindi

आज हम अपनी इस पोस्ट में रात में सड़कों पर चलते हैं अक्सर सड़क के डिवाइडर या सफेद पट्टी के बीच में पीली या लाल रोशनी में चमकने वाली लाइट्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो देखने में तो बहुत खूबसूरत लगती हैं, लेकिन ये जलती या बुझती कैसे हैं ! बहुत से लोगों के मन में ये विचार आता होगा कि शायद अंडर ग्राउंड कोई बिजली का तार इससे जुड़ा होगा, जो इन लाइट को जलाता है, तो चलिए आज इस गलतफहमी को दूर करते हैं सबसे पहले हम समझते हैं ये होती कितने तरह की है !

1). प्रभावशाली रोड स्टड ( Reflective Road Studs ) GK In Hindi

कुछ ऐसा डिजाइन होता है इनका ये केवल जब ही चमकती है जब इन पर किसी गाड़ी की लाइट पड़ती है ! ये 2 लंबी स्क्रू द्वारा सड़क में चिपका दी जाती है !

2). सौर रोड स्टड ( Solar Road Studs ) General Knowledge

इसका डिजाइन कुछ ऐसा होता है कि ये सड़क में मशीन द्वारा एक सुराख करके उस सुराख में कोई केमिकल डालकर इस पुर्जे को सड़क में लगा दिया जाता है, जिससे ये अपनी जगह पर सेट हो जाती है और अगर भारी से भारी वाहन भी इसके ऊपर से गुजर जाए तो इसका कुछ नहीं बिगड़ता, क्योंकि ये बहुत ही हार्ड मटेरियल ( Hard material ) का बना होता है ! अब आते हैं सवाल पर कि ये जलती और बुझती कैसे हैं !

दरअसल इसमें 2 इंच का एक छोटा सा सोलर प्लेट ( Solar plate ) लगा होता है और इस सोलर प्लेट ( Solar plate ) के नीचे एक छोटी सी बैटरी ( battery ) होती है जब दिन में सूरज की रोशनी इस पर पड़ती है या गाड़ी की रोशनी इस पर पड़ती है तो ये अपने आप को चार्ज कर लेता है और पूरी रात बिना रुके चमकता रहता है और इसके अंदर की बैटरी और सोलर प्लेट ( Solar plate ) बहुत ही अच्छी क्वालिटी की होती है ! GK In Hindi

GK In Hindi General Knowledge इसी वजह से ये लंबे समय तक काम करती रहती है ! इसके 1 सोलर स्टड ( Solar Road Studs ) की कीमत 800 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक होती है और वहीं रिफ्लेक्टिव रोड स्टड ( Reflective Road Studs ) 150 से 200 रुपये तक का आती है ! इसके ऊपर का स्ट्रक्चर एल्यूमीनियम और फाइबर ( Structure Aluminum and Fiber ) का बना होता है ! इसका साइज लगभग 5 इंच चौकोर होता है और बजन 600 ग्राम से लेकर 1 किलो तक होता है और चमकने के लिए 6 से 8 एलईडी ( LID ) होती है !

यह भी पढ़ें:- बिच्छू से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य | यहां जानें GK In Hindi General Knowledge

जुगनू रात में ही क्यों चमकते है, इसके बारे में रोचक जानकारी जानना है जरुरी | GK In Hindi

Agriculture Success Story : उत्तरप्रदेश के मनीष भारती ने नौकरी छोड शुरू किया डेरी फार्म, कमाई लाखो में