क्यों कील पानी में डूब जाती है लेकिन लोहे का जहाज तैरता रहता है | यहां पढ़ें GK In HIndi General Knowledge

GK In HIndi General Knowledge क्यों कील पानी में डूब जाती है लेकिन लोहे का जहाज तैरता रहता है : हमारी दुनिया में, हमारी आंखों के सामने कई हैरान कर देने वाली चीजें होती हैं ! कई ऐसी चीजें हो जिनको समझ पाना हमारे लिए इतना आसान नहीं होता ! जैसे अब आप सभी ने पानी में चलने वाली बड़े-बड़े जहाज तैरते हुए देखे होंगे ! ऐसे जहाज जो हजारों टन के होते हैं, लेकिन वो चलते हुए डूबते नहीं या जब तक उनमें पानी न भरने लगे तब तक डूबते नहीं, लेकिन अगर आप पानी, नहीं या समंदर में एक लोहे की कील को छोड़ते हैं तो वो डूब जाती हैं !

क्यों कील पानी में डूब जाती है लेकिन लोहे का जहाज तैरता रहता है | GK In HIndi General Knowledge

क्यों कील पानी में डूब जाती है लेकिन लोहे का जहाज तैरता रहता है _ यहां पढ़ें

क्यों कील पानी में डूब जाती है लेकिन लोहे का जहाज तैरता रहता है _ यहां पढ़ें

आखिर ऐसा क्यों होता है ! आपने भी कभी सोचा होगा कि ऐसा क्यों होता है या इसके पीछे क्या कारण हैं ! चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है ! वैसे ये सवाल साइंस सेभी जुड़ा है और एक दिमाग लगाने वाला भी है ! दरअसल, दिल्ली के रहने वाले विशाल खंडेलवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोहे की नाव या भारी-भरकम जहाज पानी में इस वजह से नहीं डूबता क्योंकि उसके पीछे आर्कमिडीज का सिद्धांत (Theory of archamidis) काम करता है !

जाहर के लिए यूज किया जाता है आर्कमिडीज का सिद्धांत (GK In HIndi)

सिद्धांत कहता है कि जब हम लोहे की कोई भी चीज पानी में डालते हैं ! तो चीज द्वारा हटाए गए पानी का भार उस चीज के भार के बराबर होता है ! और हटाए गए पानी की ताकत उसे ऊपर की ओर उछालती है ! और वह आयतन तैरता रहता है ! यही वो वजह है जिससे हम जब लोहे का टुकड़ा पानी में डालते हैं !तो उसके द्वारा हटाए गए पानी के ऊपर से लगने वाली शक्ति का छोटा आकार मिलता है !

इसी वजह है लोहे का टुकड़ा पानी में डूब जाता है! लेकिन अगर लोहे के टुकड़े को आप किसी प्लेट में रख कर छोड़ते हैं!या किसी प्लेट के आकार का बना दिया जाए तो वो पानी पर समतल हो जाएगी और पानी के नीचे से लगने वाली शक्ति को उसे संभालने के लिए एक बड़ा आकार मिल जाता है, जिससे वह तैरती रहती है ! यही वजह है कि लोहे का छोटा टुकड़ा पानी में डूब जाता है और बड़े-बड़े जहाज तैरते रहते हैं !

सरल शब्दों में जानिए (General Knowledge)

अगर सीधी भाषा में बात करें तो पानी का जहाज या मोटर बोट इंजन बंद होने के बाद भी पानी की सतह पर तैरते रहते हैं, क्योंकि उनकी बनावट खआस तरीके से की होती है ! उसका आकार नीचे से इतना समतल बनाया होता हैं वो जहाज पानी पर आराम से खड़ा रहता है और इसी वजह से वह पानी पर तैरते रहते हैं ! अगर पानी की सतह पर खड़े जहाज को बीच में से दो टुकड़े कर दिया जाए तो वह दोनों टुकड़े पलक झपकते ही पानी के अंदर डूब जाएंगे ! जैसे- Titanic.

दिल्ली के विशाल खंडेलवाल ने बताया कि लोहे की नाव या भारी जहाज पानी में नहीं डूबता क्योंकि इसके पीछे आर्किमिडीज का सिद्धांत है। जब हम किसी लोहे की वस्तु को पानी में डालते हैं तो वस्तु द्वारा विस्थापित पानी का भार उस वस्तु के भार के बराबर होता है और हटाए गए पानी का बल उसे ऊपर की ओर उछालता है और वह आयतन तैरता रहता है।

इस कारण से जब हम लोहे के टुकड़े को पानी में डालते हैं तो उससे निकाले गए पानी पर छोटे आकार का बल लगता है। इसलिए लोहे का एक टुकड़ा पानी में डूब जाता है। लेकिन लोहे के टुकड़े को अगर प्लेट के आकार में बनाया जाए तो पानी द्वारा लगाया गया बल बड़ा हो जाता है, जिससे वह तैरता रहता है। यही कारण है कि लोहे का एक छोटा सा टुकड़ा पानी में डूब जाता है और बड़े जहाज तैरते रहते हैं।

GK In Hindi General Knoweldge GK Today पानी का जहाज या मोटर बोट इंजन बंद होने के बाद भी पानी की सतह पर तैरता है, क्योंकि उनमें एक विशेष प्रकार की संरचना होती है। इसलिए वह पानी पर तैरता रहता है। यदि पानी की सतह पर खड़ा कोई जहाज बीच से दो टुकड़ों में कट जाए तो वह दोनों टुकड़े पलक झपकते ही पानी के नीचे डूब जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- लड़कों और लड़कियों की लम्बाई किस उम्र तक बढ़ती है | यहां जानें GK In Hindi

क्या गुटखा बनाने में मृत छिपकली के पाउडर का इस्तेमाल होता है | यहां पढ़ें GK In Hindi General Knowledge