ESIC Jaipur bharti 2021 : उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छी खबर है जो ESIC Jaipur Vacancy 2021 की तैयारी कर रहे है ! वे अभ्यर्थी जो ESIC Jaipur Recruitment 2021 ने आवेदन करने के इच्छुक है ! अंतिम तिथि से पहले विभाग को आवेदन कर सकते है ! आवेदन करने से पहले Employees State Insurance Corporation Jaipur Notification 2021 जरूर पढ़ ले ! उसके बाद ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम जयपुर भर्ती 2021 के लिए आवेदन करें | विभाग ने 22 पदों के लिए ESIC Rajasthan bharti 2021 नोटिफिकेशन जारी किया है | सभी पात्र एवं इच्छुक कैंडिडेट को पोस्ट के नीचे दी गई सभी विस्तार से जानकारी को विस्तार से पढ़ना और समझना चाहिए। ESIC Jaipur Jobs 2021 की सीधी लिंक निचे दी गयी है |
ESIC Jaipur Bharti 2021

ESIC Jaipur Bharti 2021
इस पोस्ट में ESIC Rajasthan Bharti 2021 सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है ! साथ ही रिक्ति मापदंड जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी SRB Post के इस आर्टिकल में दी गयी है | भर्ती सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर बने रहें | ताकि आपको समय पर ESIC Jaipur Latest News मिलती रहें |
ESIC Medical Hospital, Jaipur Vacancy 2021
विभाग का नाम :– कर्मचारी राज्य बीमा निगम जयपुर
पद का नाम :- विशेषज्ञ (Specialist), वरिष्ठ निवासी (Senior Resident)
रिक्त पदों की संख्या :- 22 पद
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – इस ESIC Jaipur Bharti 2021 में आवेदक के पास एमडी, मेडिकल डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा ! शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा Employees State Insurance Corporation Jaipur Notification देखें, जो निचे दिया गया है |
परीक्षा फीस (Exam Fees) : इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की फीस का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ESIC Jaipur Notification 2021
आयु सीमा (Age Limit) – इस ESIC Jaipur Recruitment 2021 के लिए कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग द्वारा जारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम जयपुर ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे ।आयु छूट राजस्थान सरकार के नियमों और विनियमों के अनुसार लागू है।
यह भी जाने – MP व्यापम आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2021
सैलरी (ESIC Jaipur Salary) – इस कर्मचारी राज्य बीमा निगम जयपुर नोटिफिकेशन 2021 में सैलरी 92,000 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगी ! ESIC Medical Hospital, Jaipur Notification 2021 में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पदों के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |
चयन प्रक्रिया (Selection Process) – इस Employees State Insurance Corporation Jaipur Vacancy 2021 के लिए इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
नौकरी करने का स्थान (Job Location) – जयपुर (राजस्थान)
आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि – 09 सितम्बर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 सितम्बर 2021
कर्मचारी राज्य बीमा निगम जयपुर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
इस ESIC Jaipur Recruitment 2021 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा ! निचे दी गई लिंक के द्वारा आवेदन भरे तथा उपलब्ध माध्यमो से फ़ीस जमा करे | फॉर्म को ऑफलाइन भेजने के लिए अधिसूचना में दिए गये पते पर भेज दे |
ESIC Rajasthan Recruitment 2021
महत्वपूर्ण लिंक्स | |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | यहां क्लिक करें |
सिलेबस | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
सभी पत्र एवं इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम जयपुर भर्ती 2021 के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस ESIC Jaipur Bharti 2021 के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस Application Fee और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे ! अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है ! तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है |