MP Employment News : मध्यप्रदेश में बेरोजगारी से परेशान युवावों को नोकरी से पहले प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें डंडो का स्वाद चखाया गया ! दरअसल मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में बेरोजगारी से परेशान युवा आज भोपाल में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए एकत्रित हुए है ! किन्तु भोपाल पुलिस ( Bhopal Police ) द्वारा ऊन्हे आन्दोलन शुरू करने से पहले ही लाठी डंडो से मार कर भगा दिया गया ! प्रदर्शन से पहले ही पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही से बेरोजगार ( Unemployment ) युवावों में और रोष आ गया है ! क्योंकि सरकार द्वारा उनकी बात सुने बिना ही उन्हें बल पूर्वक प्रदर्शन स्थल से खदेड दिया गया ! वन्ही कई युवावों का कहना है की मध्यप्रदेश की शिवराज ( shivraj singh chauhan ) सरकार युवावों को रोजगार प्रदान न कर के उनके साथ नाइंसाफी कर रही है !
MP Employment News

MP Employment News
Madhya Pradesh में बेरोजगारी से परेशान युवावों के साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट उनएम्प्लॉयमेंट ने 18 अगस्त को सभी युवा साथियों के साथ भोपाल में आने और सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का आग्रह किया है ! जिसके समर्थन में मध्यप्रदेश के युवा भोपाल में प्रदर्शन स्थल पर इकट्टा होना शुरू ही हुए थे की भोपाल पुलिस द्वारा उन्हें लाठी डंडो से मार कर भगा दिया गया ! भोपाल पुलिस ( Bhopal Police ) की इस कार्यवाही में करीब 35 युवकों को चोटें आई है ! जिनका इलाज अलग अलग अस्पतालों में करवाया गया !
वन्ही भोपाल पुलिस द्वारा कई युवावों को प्रदर्शन स्थल से उठा कर शहर के बाहर छोड़ा गया ! ताकि वे सरकार के खिलाफ होने वाले इस आंदोलन में भाग नही ले पाए ! सरकार द्वारा पुलिस ( Bhopal Police ) के माध्यम से की गयी इस कार्यवाही से मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के युवावों में शिवराज सरकार ( shivraj singh chauhan ) के खिलाफ रोष भर दिया है !
विभागों में रिक्त पदों की आपूर्ति की कर रहे है मांग
मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के ये युवा प्रदेश सरकार से विभिन्न विभागों में सालों से खाली पड़े पदों पर जल्दी से जल्दी भर्ती की मांग कर रहे है ! लेकिन सरकार द्वारा इन बेरोजगार छात्रों की बात का कोई असर नहीं हो रहा है ! इसलिए सभी छात्रों ने आज 18 अगस्त को भोपाल में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ़ आंदोलन करने का निश्चित किया था ! किन्तु छात्रों के इस आंदोलन की भनक प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chauhan ) को लगी ! उन्होंने तुरंत पुलिस ( Bhopal Police ) भेज कर छात्रों को प्रदर्शन स्थल से बल पूर्वक हटवा दिया ! भोपाल पुलिस द्वारा किये गए इस बल के उपयोग से आंदोलन में आये हुए करीब 25 छात्रों को चोटें आई है !
अक्टूम्बर में होना है पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में पिछले चार सालों से किसी भी प्रकार से पुलिस कांस्टेबल के पदों की भर्ती नहीं हुयी है ! लेकिन युवावों के बड़ते विरोध को देखते हुए MP Professional Examination Board द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है ! इस MPPEB Police Constable Recruitment Notification के अनुसार इस साल अक्टुम्बर – नवम्बर में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी ! वन्ही युवावों का कहना है ! यह एक सिर्फ़ लोलीपोप है ! क्योकि जैसे जैसे परीक्षा का समय नजदीक आएगा ! मध्यप्रदेश सरकार कोरोना महामारी का बहाना कर के इस MPPEB Police Constable Bharti परीक्षा की तिथि को और आगे बढ़ा देगी !
MPPEB ने जारी की एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि , जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर
MPPEB ने जारी की एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती की परीक्षा तिथि , देखे नोटिफिकेशन
Madhya Pradesh में सीधी भर्ती पर लगी रोक हटी , अब सीधे विभाग से हो सकेगी भर्ती