MPPEB Cancelled 3 Exam : मध्यप्रदेश में आज MPPEB द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा समेत 3 भर्ती परीक्षाएं निरस्त कर दी गयी है ! ये तीनो परीक्षाएं मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Madhya Pradesh Professional Examination Board ) द्वारा आयोजित की गयी थी ! किन्तु परीक्षा उपरांत कई छात्रों ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पर आरोप लगया था ! की प्रदेश में कुछ छात्रों के पास परीक्षा से पहले ही पेपर मौजूद था ! अर्थात MP Vyapam द्वारा इन भर्ती परीक्षाओं के पेपर लिक किये गए है ! ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने जाँच कमिटी गठित की और अब जाँच कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में ये भर्ती परीक्षाएं निरत की गयी है !
MPPEB Cancelled 3 Exam

MPPEB Cancelled 3 Exam
इन परीक्षाओं के निरस्त होने के बाद मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) सरकार और MPPEB सवालों के घेरे में है ! और प्रदेश सरकार पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है ! किन्तु मध्यप्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा यह आसव्सन दिया गया है ! की जल्द ही आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी ! अब जल्द से जल्द मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Madhya Pradesh Professional Examination Board ) द्वारा पुन: ये तीनो भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी ! साथ ही मंत्री द्वारा यह भी कहा गया है ! की MP Vyapam द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं के पेपर किसी अधिकारी द्वारा लिक नहीं किये गये है !
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Madhya Pradesh Professional Examination Board ) निरस्त की गयी ये तीन परीक्षाएं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (एसएडीओ), ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ( आरएईओ ) और नर्सों की भर्ती परीक्षा है ! सरकार द्वारा गठित कमिटी के अनुसार MPPEB की इन तीनों परीक्षाओं की पेपर लिक हुए है ! तीनों पेपर लिक होने की खबर बहार आने के बाद छात्रों का आरोप है की इन भर्ती परीक्षाओं के पेपर मध्यप्रदेश के किसी एजेंट के माध्यम से ही लिक हुए है ! लेकिन मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के मंत्री द्वारा लगातार इस आरोप को नकारा जा रहा है !
सिस्टम हैकिंग है वजह
मध्यप्रदेश के ग्रह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है ! की मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Madhya Pradesh Professional Examination Board ) द्वारा आयोजित इन तीनों परीक्षाओं के पेपर किसी अधिकारी या एजेंट के माध्यम से लिक नहीं हुए है ! MPPEB के इन तीनों पेपर की लिक होने की वजह ऑनलाइन सिस्टम की हैकिंग है ! मंत्री ने यह भी कहा है की सिस्टम हैकिंग की बात की पुष्ठी राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम ( एसईडीसी ) की तकनीकी टीम द्वारा की गयी जाँच में की गयी है ! ऐसे में MP Vyapam या प्रदेश ( Madhya Pradesh ) सरकार पर पेपर लिक करने का आरोप लगाना आधार हिन् है !
एक लाख से अधिक अभार्थियों ने दी है परीक्षा
MPPEB द्वारा मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में निरस्त की गयी इन परीक्षाओं में प्रदेश के करीब 1 लाख 20 हजार अभार्थियों ने भाग लिया था ! किन्तु पेपर लिक होने की पुष्ठी के बाद मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Madhya Pradesh Professional Examination Board ) द्वारा इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है ! राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम ( एसईडीसी ) की तकनीकी टीम द्वारा की गयी जाँच में पाया गया है ! की इन तीनों परीक्षाओं के पेपर , परीक्षा के ठीक एक दिन पहले लिक हुए है ! ऐसे में MP Vyapam के ये पेपर एक सुनियोजित योजना के तहत लिक हुए है !
जनवरी – फरवरी में आयोजित हुई है परीक्षाएं ( MPPEB Cancelled 3 Exam )
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Madhya Pradesh Professional Examination Board ) द्वारा निरस्त की गई ये तीनों परीक्षाएं जनवरी – फरवरी में आयोजित की गयी थी ! मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में MPPEB स्टाफ नर्स (पुरुष व अन्य) के 466 पदों के लिए 12 और 13 जनवरी को परीक्षा हुई थी ! इन 466 पदों के लिए प्रदेश के 29205 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी ! वन्ही सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक व अन्य के 258 पदों के लिए 29 व 31 जनवरी 2021 को परीक्षा हुई ! जिसमें 62 हजार 686 उम्मीदवार बैठे ! MP Vyapam किसान कल्याण एवं कृषि विकास ( एसएडीओ व आरएईओ ) के 863 पदों के लिए 10 व 11 फरवरी 2021 को परीक्षा हुई ! जिसमें 28 हजार 86 लोग बैठे थे !
सीबीआई जाँच की जरूरत नहीं
प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Madhya Pradesh Professional Examination Board ) की इन परीक्षाओं की सीबीआई जाँच की आवश्यकता नहीं है ! क्योंकि MPPEB की 2015 और इसके आसपास हुई पुरानी भर्ती के मामलों की सीबीआई जांच अभी चल ही रही है ! ऐसे में MP Vyapam की इन परीक्षाओं की CBI की जाँच की आवश्यकता नहीं है ! इसके साथ ही मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के मंत्री ने कहा है की पीईबी इन परीक्षाओं के रिजल्ट की सत्यता की जाँच के बाद ही परिणाम जारी किये जायेंगे !
Madhya Pradesh में 1 सितम्बर से खुलेंगे कक्षा 12 वीं तक के स्कूल , पढ़े जरुरी दिशा निर्देश
Breaking News : मध्यप्रदेश जेल विभाग में हुए तबादले , जारी हुई लिस्ट
MP Breaking News : मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग में फिर हुए थोक तबादले , देखें पूरी लिस्ट
Madhya Pradesh में सीधी भर्ती पर लगी रोक हटी , अब सीधे विभाग से हो सकेगी भर्ती