MPPEB ने जारी की एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती की परीक्षा तिथि , देखे नोटिफिकेशन

MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Date : मध्यप्रदेश में उन अभ्यर्थियों के लिए ख़ुशी की बात है ! जो अब तक MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती का इंतजार कर रहे थे ! क्योंकि अब वर्तमान में Madhya Pradesh Professional Examination Board ने इसके लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है ! ऐसे में यदि आप भी मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती की तैयारी कर रहे है ! तो यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला है ! क्योंकि आज हम आपको इस लेख में MP Vyapam द्वारा जारी इस MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Notification के बारें में पूरी जानकरी देने वाले है ! साथ ही अभ्यर्थियों को संविदा शिक्षक भर्ती 2020 के सिलेबस के बारें में भी बताने वाले है !

MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Date

MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Date

MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Date

प्रदेश के लाखों युवा और युवतियां पिछले के सालों से MP TET Recruitment का इन्तजार कर रहे है !लेकिन विभाग द्वारा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया था ! लेकिन अब Madhya Pradesh Professional Examination Board द्वारा MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती की परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है ! जिससे अब उन अभ्यर्थियों में जोश है जो पिछले कई सालों से MPPEB Primary Teacher Bharti 2020 की तैयारी कर रहे थे ! और अब ये अभ्यर्थी MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam जारी होने के बाद पुरे जोश के साथ अपनी पढाई कर सकते है !

MP Vyapam की इस संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती का आयोजन विभाग द्वारा 2.30 – 2.30 घंटे की दो पालियों में किया जायेगा ! Madhya Pradesh Professional Examination Board द्वारा MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती में सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे से परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ! हलाकि MP TET Recruitment के अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर नियत समय से 1 घंटा पहले पहुचना जरुरी रहेगा ! MPPEB Primary Teacher Bharti 2020 में अभ्यर्थियों के लिए दोनों पालियों में 150 – 150 अंकों का प्रश्न पत्र होगा ! जिसमे सभी वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे ! इस MP शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में परीक्षा दे सकेंगे !

दिसम्बर – जनवरी में होना है परीक्षा ( MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Date )

Madhya Pradesh Professional Examination Board द्वारा जारी MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Notification के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा इस साल दिसम्बर और जनवरी माह में आयोजित की जाएगी ! हलाकि विशेषज्ञों के अनुसार परीक्षा की यह तिथि भी आगे बढाई जा सकती है ! क्योंकि इससे पहले भी MP Vyapam ने MP TET Recruitment 2020 की तिथि को दो बार आगे बढाया जा चूका है ! विभाग ने ऐसा कोरोना महामारी के कारण किया था ! और अब कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए विशेषज्ञ MPPEB Primary Teacher Bharti 2020 की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के बात कह रहे है !

प्रदेश में 16 शहरों में आयोजित होगी MP TET भर्ती 2020

विभाग द्वारा जारी MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Notification के अनुसार प्रदेश के कुल 12 शहरों में यह MP TET Recruitment 2020 की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी ! जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी अपने निकटम शहर में यह Madhya Pradesh Professional Examination Board की MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा दे सकेंगे ! MP Vyapam द्वारा जारी शहरों की सूचि में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट सामिल है ! ऐसे में आप इन शहरों में से किसी भी शहर का चुनाव कर के वंहा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 दे सकते है !

वेबसाइट पर देख सकते है परीक्षा तिथी

MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी Madhya Pradesh Professional Examination Board की अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in/ पर जा कर भी MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Notification देख सकते है ! MP TET Recruitment 2020 के इस नोटिफिकेशन में MP Vyapam द्वारा इस भर्ती परीक्षा की तिथि को दर्शाया गया है !

पूरी हो चुकी है आवेदन की प्रकिया

Madhya Pradesh Professional Examination Board द्वारा आयोजित MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है ! MP Vyapam ने 31 दिसंबर 2019 को MPPEB Primary Teacher Eligibility Test Exam Notification जारी किया था जिसके अनुसार MP TET Recruitment 2020 की आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से प्रारम्भ होकर 4 फरवरी तक चली थी ! और विभाग द्वारा एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा 25 अप्रैल 2020 से आयोजित किया जाना तय किया गया था ! किन्तु कोरोना महामारी के कारण शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था ! विभाग द्वारा अब यह परीक्षा दिसम्बर – जनवरी माह में आयोजित की जाएगी !

MPPEB ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, मार्च 2022 तक होगी कुल 13 परीक्षाएं

हिन्दू धर्म में शव को जलाया क्यों जाता है | General Knowledge GK In Hindi