लखनऊ. UP Election को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस | यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( Uttar Pradesh Assembly Election 2022 ) आने वाले हैं और ऐसे में सभी पार्टियां अपनी तैयारियों के साथ मैदान में ऊतर चुकी हैं. जिलों में रैलियों और जन संबोधन के साथ पक्ष-विपक्ष पर तीखें वारों का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में हर पार्टी के सदस्य दूसरी पार्टियों पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में काफी व्यस्त चल रहे हैं. वहीं ऐसे में इन चुनावों ( UP Election 2022 ) को लेकर कांग्रेस पार्टी ( Congress ) भी काफी एक्टिव नजर आ रही है.
Uttar Pradesh : लखनऊ में प्रियंका गांधी ने कसे विपक्ष पर तीखे तंज

लखनऊ में प्रियंका गांधी ने कसे विपक्ष पर तीखे तंज
पार्टी के तमाम सदस्त अपने-अपने कामों पर लगे हैं और जिलों के दौर कर चुनावों की कमान अपने हाथों में लेने की कोशिशों पर जोर दे रहे हैं और कांग्रेस के इस एक्टिव मोड की कमान पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) की बेटी और नेता राहुल राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) ने अपने हाथों में ली है. बताया जा रहा है कि वो चुनावों ( Election 2022 ) को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं और साथ ही इसके लिए पार्टी की तरफ से चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले 5 दिनों से लखनऊ में थीं |
UP चुनाव से जुड़ी गतिविधियों पर प्रियंका गांधी रखेंगी अपनी नजर
इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं और चुनाव को लेकर अपनी साफ रणनीति तय की | सामने आ रही खबरों की माने तो इस बार कांग्रेस ( Congress ) इन चुनावों के लिए बड़े कदम उठाते हुए जल्द ही कुछ सीटों पर टिकट बंटवारे का ऐलान कर सकती है. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) भी हर हफ्ते यूपी में रहकर चुनाव से जुड़ी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगी. बताया जा रहा है कि ‘मिशन उत्तरप्रदेश 2022’ (UP Mission 2022 ) के तहत प्रियंका गांधी वाड्रा अब लगभग अपने हर हफ्ते के 5 दिन लखनऊ में ही गुजारेंगी और तैयारियों का जायजा लेती रहेंगी |
बड़ी रैली के लिए 10 अक्टूबर को वाराणसी जाएंगी प्रियंका गांधी
इसके अलावा बताया जा रहा है कि आज वाराणसी ( Varanasi ) से चुनाव रैलियों का आगाज किया जा रहा है और इसके लिए भी प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) 10 अक्टूबर को वाराणसी में बड़ी रैली करके कांग्रेस ( Congress ) की चुनावी प्रतिज्ञा का ऐलान करेंगी. इसके अलावा 17 अक्टूबर से कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ ( Pratigya Yatra ) की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत प्रदेश में कुल 4 ‘प्रतिज्ञा यात्राएं’ निकाली जाएंगी. जहां हर एक यात्रा के पहले प्रियंका गांधी वाड्रा की एक रैली होगी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि ये सभी यात्राएं करीबन 1 महीने तक चलेंगी, जिसको लखनऊ ( Uttar Pradesh Lucknow ) में एक महारैली के साथ 19 नवंबर को खत्म किया जाएगा.
Uttar Pradesh कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम को प्रियंका गांधी ने किया संबोधित
वहीं इससे पहले कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को यूपी कांग्रेस ( UP Congress ) की सोशल मीडिया टीम की एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. इस दौरान प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने कहा था कि ‘बीजेपी की आईटी सेल का काम झूठ फैलाना है जबकि हमारा आईटी सेल सच बताने के लिए है. हम सच्चाई के प्रचारक बने और ज्यादा से ज्यादा सच लोगों तक पहुंचाएं’. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के मुताबिक इन पांच दिनों में प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाज के तमाम वर्ग के लोगों से मुलाकात की.
इसके अलावा निषाद और बुनकर समाज के प्रतिनिधियों से भी सीधी बात हुई. साथ ही प्रियंका गांधी ने कोरोना के समय ड्यूटी देने वाले डॉक्टर और नर्सों से भी मुलाकात की. इस बारे में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ‘अब प्रियंका गांधी अपना ज्यादातर समय यूपी में बिताएंगी’. साथ ही बताया जा रहा है कि ‘यूपी प्रियंका गांधी का घर है और इन चुनावों की रेस को वो फ्रंट पर खड़े होकर लीड कर रही हैं’.