New UP Ministers: Yogi सरकार के इन सात नए मंत्रियों को मिले ये विभाग, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

लखनऊ. New UP Ministers: Yogi सरकार के इन सात नए मंत्रियों को मिले ये विभाग | यूपी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adutyanath) की सरकार के मंत्रिमंडल में एक दिन पहले शामिल हुए नए सभी सातों मंत्रियों के उनके विभाग बांट दिए हैं. कैबिनेट मंत्री बनाए गए जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग दिया गया है. इसी तरह से राज्य मंत्री पल्टू राम को सैनिक कल्‍याण, होमगार्ड, प्रान्‍तीय रक्षक दल और नागरिक सुरक्षा विभाग दिया गया है. इसके अलावा राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग दिया गया है. धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग मिला है.

New UP Ministers : Yogi सरकार के इन सात नए मंत्रियों को मिले ये विभाग

Yogi सरकार के इन सात नए मंत्रियों को मिले ये विभाग

Yogi सरकार के इन सात नए मंत्रियों को मिले ये विभाग

साथ ही राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्‍व विभाग, राज्य मंत्री संजीव कुमार को समाज कल्‍याण, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्‍याण विभाग सौंपा गया है. साथ ही दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का दायित्व दिया गया है. इसके अलावा सोमवार शाम CM Yogi Adutyanath ने सभी नए मंत्रियों के विभागों की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने सभी नए मंत्रियों को ट्विटर के जरिए से बधाई देते हुए लिखा ‘मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी और कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं’.

विधानसभा चुनाव 2022 के पांच महीने पहले किया मंत्रिमंडल का विस्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद हाल ही में कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे. साथ ही बताया जा रहा है कि प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार ऐसे समय पर किया गया है जब राज्य विधानसभा चुनाव 2022 के केवल पांच महीने ही रह गए हैं. इसके अलावा इस मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री समेत 23 कैबिनेट मंत्री, नौ स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 21 राज्य मंत्री थे. यूपी विधानसभा 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में सदस्‍यों की संख्‍या 403 हैं. ऐसे में राजनीतिक नियमों के अनुसार 60 मंत्री बनाये जा सकते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार से पहले केवल 53 मंत्री थे और सात पद खाली थे, जिन्हें योगी कैबिनेट द्वारा रविवार को भरा गया.

इस बार Yogi सरकार ने हर वर्ग के नेता को सौंपा कार्य भार

बता दें कि इस मंत्रिमंडल के विस्तार की खास बता ये है कि इन सात नए मंत्रियों में तीन SC/ST समुदाय से आते हैं. यानी नए मंत्रियों में करीब 50 फीसदी प्रतिनिधित्‍व इन्‍हें मिला है. तीन ही अन्‍य पिछड़ा वर्ग के हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले जितिन प्रसाद को एक ब्राह्मण चेहरे के तौर पर शामिल किया गया है. अगर देखा जाए तो योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) के इस मंत्रिमंडल विस्तार में इस बार किसी भी वर्ग को छोड़ा नहीं गया है. हर वर्ग के नेता और कार्यकर्ता को कोई-कोई मंडल सौंपा गया है. इसके अलावा सभी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनके जिलों के हिसाब से आने वाले चुनावों के लिए होमवर्क भी दिया गया है, जिस पर खुद UP CM Yogi Adutyanath अपने नजर बनाएं हुए हैं.