Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana : कृषक समन्वित विकास योजना से किसानों की होगी आय दोगुनी

Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana : कृषक समन्वित विकास योजना से किसानों की होगी आय दोगुनी | जैसा की सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार (Central Government) देश के किसानों को आर्थिक लाभ और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं (Government Schemes) की शुरूआत करती रहती है! ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने साल 2022 तक किसानों की आय (Farmers’ Income) दोगुना करने ते लिए आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना (UP Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana) की शुरूआत की है! योजना के जरिए किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके!

Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana : कृषक समन्वित विकास योजना से किसानों की होगी आय दोगुनी

Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana : कृषक समन्वित विकास योजना से किसानों की होगी आय दोगुनी

कृषक समन्वित विकास योजना से किसानों की होगी आय दोगुनी

इसके अलावा योजना से उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके! साथ ही वो अपना जीवन अच्छे से गुजार सके और कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector) में विकास आ सके! इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा राज्य के किसानों की आय को दोगुना बढ़ाने के लिए Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana की शुरूआक की है! सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी और उनकी खेती बाड़ी में भी वृद्धि की जाएगी! सरकार द्वारा इस योजना क्रियान्वयन गया खत्म करने के लिए शुरू किया गया है! इस योजना के जरिए राज्य के किसानों की फसलों को बढ़ावा मिलेगा और उन्हें नई तकनीकी के उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे!

AKSV Yojana of State Government

राज्य सरकार (State Governments) द्वारा लागू की गई इस योजना (Atmanirbhar Krishak Samanvit Scheme) को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य राज्य के किसानों (State Farmers) के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके! साथ ही सरकार द्वारा राज्य के किसानों की आय (Farmers’ Income) को दोगुना किया जाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा! जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी की AKSV Yojana के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा करीबन 100 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत राज्य के किसानों को आर्थिक लाभ (Financial Help to Farmers) पहुंचाया जा रहा है!

Self-Reliant Farmer Integrated Development Scheme Main Purpose

भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश में किसानों के योगदान का काफी महत्व माना जाता है! इसके लिए ही देश की सरकारें (Country’s Governments) देश के किसानों (Farmer) के लिए कई तरह की योजनाओं (Farmers Schemes) की शुरूआत करती रहती है! ऐसे में ही सरकार ने किसानों की आय (Farmers’ Income) को दोगुना करने के लिए Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana की शुरूआत की है!

इस योजना के जरिए सरकार (State Governments) द्वारा किसानों को आर्थिक मदद (Financial Help to Farmers) दी जाती है! सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों की आय में वृद्धि लाना और उनको आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है! साथ ही सरकार द्वारा किसानों को बेहतर उपकरण मुहैया कराना है, जिससे वो अपनी खेती-बाड़ी में विकास कर सके!

Atmanirbhar Krishak Samanvit Scheme Eligibility

जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना (UP Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके याद रहे कि योजना के लिए केवल उत्तर प्रदेश राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते हैं! इसलिए उनके पास उत्तर प्रदेश की नागरिकता (Citizenship of Uttar Pradesh) होनी चाहिए!

इतना ही नहीं योजना के लाभ पाने के लिए उसको एक किसान होना चाहिए! किसानों के पास योजना के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज (Required Documents) होने चाहिए! आवेदन का बैंक अकाउंट (Bank Account) भी होना चाहिए! साथ ही इस योजना के जरिए बाकी राज्य के किसान आवेदन के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे!

Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana Important Documents

राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक (Scheme Willing Citizens) सरकार की योजना (Self-Reliant Farmer Integrated Development Scheme) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास ये सभी जरूरी दस्तावेज (Required Documents) होने चाहिए!

आवेदक का आधारकार्ड (applicant’s aadhar card)
पहचान प्रमाण पत्र (identity certificate)
आवासीय प्रमाण पत्र (residential certificate)
आय प्रमाण पत्र (income certificate)
कृषि भूमि दस्तावेज (agricultural land document)
बैंक की पासबुक (bank passbook)
मोबाइल नंबर (mobile number)

UP Atmanirbhar Krishak Samanvit Scheme Application Process

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी (Scheme Willing Citizens) इस योजना (UP Atmanirbhar Krishak Samanvit Yojana) के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उन सभी लाभार्थियों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की तरफ से योजना को हाल ही शुरु किया गया है!

योजना के तहत अभी आवेदन की कोई प्रक्रिया (Application Process) के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है! जैसे ही सरकार योजना (Uttar Pradesh Atmanirbhar Krishak Samanvit Vikas Yojana) के तहत आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देती है तो हम अपनी अगली पोस्ट द्वारा आप तक सारी जानकारी पहुंचा देंगे!

यह भी जानें :- Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana Beneficiary : किसान कर्ज माफ़ी योजना , देखें पूरी जानकरी

UP Farmer Registration : धान खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू , ऐसे करें अपना पंजीयन