Delhi e-District Portal : ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए मिलेगा सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ | दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से नागरिकों के लिए कई तरह की सुविधाओं की शुरूआत की गई है, जिनका सीधा लाभ नागरिकों को मिल रहा है! ऐसे में ही सरकार ने दिल्ली के निवासियो (Delhi Citizens) के लिए Delhi e-District Portal की शुरूआत की गै! इस पोर्टल से Digital Media से सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं और प्रमाणपत्रों (Services and Certificates) का लाभ उठा सकते हैं!
Delhi e-District Portal : ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए मिलेगा सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए मिलेगा सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ
Delhi e-District Portal पर दी गई सेवाओं की बड़ी सूची है जो दिल्ली के सभी विभागों से संबंधित है, जिसका इस्तेमाल दिल्ली के नागरिक ऑनलाइन कर सकते हैं और इस अपने समय के बचत के साथ-साथ सभी परेशानियों से मुक्त हो सकते हैं! e-District दिल्ली पोर्टल Delhi Government की एक पहल है जो नागरिकों को कई तरह की सेवाओं की Online Delivery की सुविधा प्रदान करती है!
Purpose of Delhi E-District Portal
जैसा की सभी जानते हैं कि नागरिकों (Delhi Citizens) के लिए सराकर ने कई सरकारी सेवाओं और योजनाओं (Government Services and Schemes) की शुरूआत की है, जिनका लाभ उठाने के लिए सरकारी कार्यालयों (Government Offices) द्वारा शुरू की गई योजनाओं का दौरा करना पड़ता है, जिसमें नागरिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है!
इसी के चलते दिल्ली सरकार द्वारा ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल (Delhi E-District Portal) की शुरूआत की गई है, जिससे आम जनता को सभी तरह की सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ उठा सके! अब दिल्ली राज्य के सभी नागरिक (Delhi Citizens) इस पोर्टल के जरिए सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं (Government Services and Schemes) का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं!
यह भी जानें :- PM Awas Yojana List Check : pmayg.nic.in की शहरी एवं ग्रामीण की नयी सूची जारी
साथ ही सभी सेवाएं दिल्ली e-district पोर्टल के जरिए आसानी से देश के नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएंगी और विभागों के काम में भी पारदर्शिता देखी जाएगी! दिल्ली के सभी नागरिक तहसील में बने दस्तावेजों जैसे Birth Certificate, Caste Certificate और Marriage Registration आदि के लिए Delhi E-District Portal के जरिए Online Application कर सकते हैं!
E-District Delhi Services
बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (BSES Rajdhaani Power Ltd)
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (BSES Yamuna Power Ltd)
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board)
खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग (Department Of Food & Supply)
राजस्व विभाग (The Department Of Revenue)
समाजिक कल्याण विभाग (Department Of Social Welfare)
एससी / एसटी कल्याण विभाग (Department Of Welfare Of Sc/St)
उच्च शिक्षा (Higher Education)
श्रम विभाग (Labour Department)
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (Tata Power – DDL)
महिला और बाल विकास विभाग (Women & Child Development Department)
E-District Delhi Eligibility & Documents
- माता-पिता की पहचान प्रमाण (नाबालिग के लिए आवेदन करने के मामले में) (Identity proof of parents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- फोटो के साथ राशन कार्ड (Ration Card with Photo)
- वोटर आई कार्ड (Voter ID Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- एक नाबालिग के लिए, स्कूल के प्रधानाचार्य (लेटर हेड पर) द्वारा लिखा अप्रूवल लेटर या जन्म प्रमाण पत्र जो की 5 साल या इससे कम उम्र के मामले में भी स्वीकार किया जाएगा (Approval Letter or Birth Certificate)
यह भी जानें :- PM Kisan Yojana Registration : पीएम किसान योजना 10 वीं क़िस्त पाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Delhi E-District Portal Registration Process
अगर आप दिल्ली के नागरिक (Delhi Citizens) हैं और ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (E-District Portal) पर Online Registration करना चाहते हैं कि इसके लिए सबसे पहले आपको e-district Delhi की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा! वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में New User के विकल्प पर क्लिक करना है!
इसके बाद आपके सामने एक New Page खुल जायेगा! इस पेज पर आप Citizen Registration Form देख सकते है, जिसमे आपको अपना Document Type चुनना होगा और फिर अपने चुने गए Document की ID भरनी होगी! आखिर में स्क्रीन पर दिया गया Code धयान से भरें और फिर Continue का बटन दबाये और Registration Form आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा!
Delhi e-District Portal के जरिए मिलेगा सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ
इस Form में मांगी गयी जानकारी जैसे Name, Father’s Name और Date of Birth आदि भरे और फिर आपके Mobile Number पर भेजे गए Access Code और Password को भरें! पूरा फॉर्म भरने के बाद Continue to Register बटन दबाकर इसे जमा करें! जमा करते ही एक Registration Acknowledgment आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा! आप इसे Download करके सेव भी कर सकते है! इसके अलावा आपके Mobile Number पर आपका User ID और Password भी भेजा जाएगा, जिससे आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है!
Delhi e-District Portal Login Process
आप Registration के बाद Portal पर Login भी कर सकते है! इसके लिए सबसे पहले आपको e-district Delhi की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा! होमपेज पर आपको Registerd Users Login के विकल्प पर क्लिक करना है!
इसके बाद आपके सामने एक New Page खुल जायेगा! इस पेज पर आप Citizen Login Form देख सकते हैं, जिसमे आपको अपना Username और Password भरना होगा! आखिर में स्क्रीन पर दिया गया Code ध्यान से भरें और फिर लॉगिन का बटन दबाये और और आप Delhi e-District Portal पर लॉगिन कर जायेंगे |
यह भी जानें :- PM Kisan Beneficiary List : अगली क़िस्त के लिए सूची जारी, ऑनलाइन देखे अपना नाम