Operation Green Scheme : क्या है ऑपरेशन ग्रीन योजना, इससे कैसे होगा किसानों को लाभ

Operation Green Scheme : ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत किसानों और खेती को सीधा लाभ | जैसा की देश के सभी लोग जानते हैं कि मोदी सरकार (Modi Government) ने देश के नागरिकों के साथ-साथ देश के किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं (Govt Schemes) की शुरूआत की है! इन सभी योजनाओं के लाभ से तमाम लाभार्थी लोगों और किसानों (Beneficiary people and farmers) को काफी लाभ मिल रहा है! इन्हीं में से सरकार की एक ऑपरेशन ग्रीन योजना (Operation Green Scheme) है!

Operation Green Scheme : क्या है ऑपरेशन ग्रीन योजना, इससे कैसे होगा किसानों को लाभ

Operation Green Scheme : ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत किसानों और खेती को सीधा लाभ

ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत किसानों और खेती को सीधा लाभ

योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के किसानों और खेती से जुड़ी समस्याओं को लाभ देने के लिए किया है! इस योजना से केंद्र सरकार की टॉप स्कीम (Top Scheme) के तहत Cold Storage, Cold Chain और Processing Industry को प्रोत्साहन देने की है! इस योजना को चलाने का दायित्व खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Food Processing Department) को दिया गया था!

Operation Green Plan Main Purpose

केंद्र सरकार द्वारा Operation Green Scheme को शुरु करने का खास उद्देश्य सरकार टॉप प्रसंस्करण को बढ़ावा देना उत्तर प्रदेश में द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना (The Operation Green Project) की शुरूआत 1 जुलाई 2001 में किया गया था! इसके अलावा टमाटर, प्याज और आलू के उत्पादन को बढ़ावा देना है!

इस योजना के तहत अलग-अलग किसान उत्पादक संगठन (FPO), कृषि रसद प्रसंस्करण सुविधाएं (Agricultural Logistics Processing Facilities) और पेशेवर प्रबंधन (Professional Management) को प्रोत्साहित किया जा रहा है! योजना के लाभ और भी है जो किसानों को दिए जाएगे सरकार ने Operation Green Scheme में 22 और कृषि उत्पादों को शामिल करने का ऐलान किया है! इस योजना में अब तक ‘TOPs’ यानी टमाटर, प्याज और आलू शामिल थे!

Operation Green Scheme Covered Crops

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लागू की गई Operation Green Yojana के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए की इसके तहत इन फसलों को शामिल किया गया है!

फल- आम, केला, अमरूद, कीवी, लीची, पपीता, नींबू, अन्नानास, अनार, कटहल, मौसम्बी, संतरा, किन्नू, सेब, बादाम, आंवला, पैशन फ्रूट, नाशपाती, शकरकंद, चीकु है!
सब्जियां- फ्रेंच बीन्स, करेला, बैंगन, शिमला मिर्च, गाजर, फूलगोभी, हरी मिर्च, भिंडी, प्याज, आलू, टमाटर, बड़ी इलाइचि, कद्दू, अदरक, गोभी, सूखी हल्दी है!

ऑपरेशन ग्रीन योजना

इसके अलावा बताया जा रहा है कि कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) या राज्य सरकार (State Government) की सिफारिश के आधार पर बाकी फलों और सब्जियों को भविष्य में जोड़ा जा सकता है! कुछ समय पहले संसद में पास हुए बजट में ऑपरेशन ग्रीन योजना (Operation Green Scheme) का दायरा बढ़ते हुए इसमें 22 नए उत्पादों को शामिल करने की घोषणा की है!

Operation Green Scheme Eligibility

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लागू की गई Operation Green Yojana का लाभ नीचे दी गई श्रेणी के किसान (Beneficiary Farmers) ले सकते हैं!

  • किसान उत्पादक संगठन एवं संस्था (Farmer Producer Organizations and Institutions)
  • खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing)
  • निर्यातक राज्य विपरण (Exporter State Sales)
  • सहकारी समिति (Co-operative Committee)
  • व्यक्तिगत किसान (Individual Farmer)

Operation Green Scheme Documents

अगर आप देश के किसान हैं और सरकार की ऑपरेशन ग्रीन योजना (Operation Green Yojana) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इन जरूरी दस्तावेजों (Important Documents) की जरूरत पड़ेगी, जिसमें आवेदक के पास अपना Aadhar Card होना जरुरी है! साथ ही आवेदन करने वाला Farmer केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा चयन किए गए राज्य से होने चाहिए!

इसके लिए किसान के पास Domicile Certificate, Electricity Bill या Voter ID होना चाहिए! साथ ही आवेदक का Bnak Account और Pan Card होना जरुरी है! इसके अलावा आवेदक को अपना चालू Mobile Number भी शेयर करना जरूरी होगा, क्योंकि आगे आवेदन की सारी जानकारी आपको मेसेज द्वारा अधिकारी देंगें!

देश के सभी किसानों (Farmers) के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने Operation Green Yojana की पहल की है, जिसके लिए इसका लाभ उठाने वाले लाभार्थी किसान (Beneficiary Farmer) योजना वेबसाइट (Scheme Website) पर जान कर Online Application कर सकते हैं!

ऑपरेशन ग्रीन योजना

इसके लिए आवेदक किसान (Applicant Farmer) को सबसे पहले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (Ministry of Food Processing Industries) की Official Website (sampada-mofpi.gov.in) पर जाना है, जिसके बाद वेबसाइट का Home Page आपके सामने ओपन हो जायेगा!

इसके बाद खुले हुए पेज में Operation Green के तहत subsidy के आवेदन के लिए form दिखाई देगा! फॉर्म में आपसे कई तरह की जानकारी पूछी जाएगी, जिसे आप सही-सही भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें, जिसके बाद आपके आवेदन कि प्रिर्किर्या पूरी हो जाएगी!

Operation Green Scheme Helpline Number

सरकार की ऑपरेशन ग्रीन योजना (Operation Green Scheme) के तहत अगर लाभार्थी किसान (Beneficiary Farmer) को किसी भी तरह की कोई जानकारी की जरूरत है तो वो योजना द्वारा जारी किए गए Helpline Number कॉल कर जानकारी ले सकते हैं!
Helpline Number – 011-26406557, 26406545, 9311894002
support – fpi@nic.in

यह भी जानें : PM Jeevan Jyoti Bima Yojana : योजना के तहत 50 साल में मृत्यु होने पर परिवार में मिलेगी आर्थिक मदद

Solar Pump Yojana Latest Update : अब सभी किसानो को मिलेंगे सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन

Sukanya Samriddhi Yojana : 21 साल की उम्र में बेटी को मिलेंगे 21 लाख रुपये, ऐसे खुलवाए SSY खाता