PM Kisan Yojana Missed Call Number : इन नंबर पर करे मिस्ड कॉल , तुरंत मिलेगी खाते की पूरी जानकारी

PM Kisan Yojana Missed Call Number : केंद्र सरकार ने अब सभी किसान ( Farmer ) के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान योजना की नौवीं क़िस्त ( PM Kisan Yojana 9th Installment ) की राशि ट्रांसफर करना शुरू कर दी है ! ऐसे में अब सभी किसानो ( Farmer ) को अपने बैंक खाते में क़िस्त की राशि चेक कर लेना चाहिए ! आज हम अपने इस आर्टिकल में बताएँगे की आप किस प्रकार बैंक द्वारा जारी किये गए सहायता नंबर पर मिस्ड कॉल ( Bank Helpline Number List ) दे कर आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है ! आज आपको इस आर्टिकल में लगभग सभी बैंको द्वारा किसान योजना ( PM Kisan Yojana 9th Installment ) के लाभार्थियों के लिए जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर की सूची मिल जाएगी !

PM Kisan Yojana Missed Call Number

PM Kisan Yojana Missed Call Number

PM Kisan Yojana Missed Call Number

प्रधानमंत्री किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) केंद्र सरकार की योजना है ! जिसकी शुरुआत साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है ! इस PM किसान योजना ( PM Farmer Scheme ) के अंतर्गत किसानो को केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ! केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में प्रतिवर्ष किसानो को 6000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है ! किसानो को यह राशि केंद्र सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है !

इसीलिए किसान ( Farmer ) अपने खाते में क़िस्त की राशि आयी या नहीं यह चेक करने के लिए बैंको में भीड़ करते थे ! इसीलिए अब बैंको द्वारा एक सहायता सूत्र जारी किये गए है ! जिन हेल्पलाइन नंबर पर किसान या अन्य खाता धारक अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे कर अपने खाते की सभी जानकारी ! और बैलेंस चेक कर सकते है ! सभी बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए अलग – अलग सहायता सूत्र जारी किये है !

एसबीआई बैंक के खाता धारको के लिए सहायता सूत्र

SBI खाता धारको ( SBI Bank Account Holder ) को अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक ( Check Bank Balance ) करने के लिए 18004253800 और 1800112211 पर कॉल करे ! ग्राहकों को इस नंबर पर अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करना होगा ! इसके बाद किसान या ग्राहक अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए और साथ ही पिछले पांच ट्रांजेक्शन जानने के लिए ” 1 ” का चयन करना होगा ! इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज द्वारा यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी !

अन्य बैंको के ग्राहक भी अपने खाते का बैलेंस इसी प्रकार से चेक ( Check Bank Balance ) कर सकते है ! हम आपको यह सभी प्रमुख बैंको द्वारा जारी किये गए सहायता सूत्रों की सूचि दे रहे है ! आप जिस भी बैंक के खाता धारक को उस बैंक के सहायता सूत्र पर सम्पर्क करके अपने खाते का बैलेंस और अंतिम पांच ट्रांजेक्शन की जानकारी पा सकते है ! प्रमुख बैंको के सहायता सूत्रों की सूचि इस प्रकार है –

  1. Axis Bank Helpline Number – 1800-419-5959
  2. Bank of India Helpline Number – 09015135135
  3. IDBI Bank Helpline Number – 1800-843-1122
  4. HDFC Bank Helpline Number – 1800-270-3333
  5. ICICI Bank Helpline Number – 9594612612
  6. PNB Bank Helpline Number – 1800-180-2223
  7. CO ( को-ऑपरेटिव बैंक ) Bank Helpline Number – 1800-274-0123
  8. Indian Bank Helpline Number – 1800-425-00000
  9. OBC Bank Helpline Number – 1800-180-1235

यदि आप इन बैंको के ग्राहक है ! तो आप इन सहायता सूत्रों पर संपर्क करके आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है ! साथ ही आप इन्ही नंबर्स की सहायता से अपने खाते में हुए पिछले पांच ट्रान्जेस्शन की जानकारी भी आसानी से पा सकते है ! बैंको ने इन हेल्पलाइन नंबर की सुविधा प्रधानमंत्री जन धन खाता धारको ( PM Jan Dhan Yojana Helpline Numbers ) के लिए और प्रधानमंत्री किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) के लाभार्थी किसानो ( Farmer ) के लिए जारी किये है ! लेकिन अब इन सहायता सूत्रों का उपयोग सभी खाता धारक कर सकते है !

Sukanya Samriddhi Yojana New Interest Rate : योजना के लिए नई ब्याजदर जारी , सभी अभिभावक देखे

National Pension Scheme : योजना के तहत अपनी पत्नी के नाम से खुलवाएं खाता, हर महीने मिलेंगे पैसे

PM Kisan Tractor Yojana : इन किसानों को मिलेगा 50% सब्सिडी पर ट्रेक्टर , किसान ऐसे ले सकते है योजना का लाभ