6 Years of PM Jan Dhan Yojana : केंद्र सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही देश के गरीब तबके को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं ! और अपने इस प्रयास को सार्थक बनाने के लिए सबसे पहले उन्होंने PM Jan Dhan Account की शुरूआत की इस योजना के तहत गरीब लोगों के खाते में 6,000 रूपए की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है ! इस योजना के तहत अगली किस्त अगस्त में भेजी जानी है ! वहीं अब Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana को पूरे छह साल हो चुके हैं ! इस योजना की शुरूआत साल 2014 में की गई थी !
6 Years of PM Jan Dhan Yojana
Jan Dhan Khata Yojana छठी वर्षगांठ के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है ! कि जन धन का लाभ उठाने वाले तमाम खाताधारकों को सरकार अब बीमा सुरक्षा भी प्रदान करेगी ! इसके तहत उन्हें PM Jeevan Jyoti Bima Yojana और PM Suraksha Bima Yojana के दायरे में लाया जाएगा ! Jan Dhan Khata Yojana के तहत देश के 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं ! वहीं इस महीने इनमें से 34.81 करोड़ खाते सक्रिय थे ! वहीं योजना के 6 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि Jan Dhan Khata Yojana में से योग्य खाताधारकों को Jeevan Jyoti Bima Yojana और Suraksha Bima Yojana की सुविधा मुहैया कराई जाएगी !
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana
Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत 18 से 50 साल तक के लोग बैंक खाताधारकों को एक साल के लिए सिर्फ 330 रुपए के प्रीमियम पर दो लाख रुपए तक की जीवन बीमा सुरक्षा मुहैया कराई जाती है ! इसमें अगर खाताधारक ( Pradhan Mantri Jan Dhan Account ) की किसी भी तरीके से मृत्यु हो जाती है तो यह रकम उसके किसी करीबी पति/पत्नी को दी जाती है !साथ ही प्रीमियम की राशि हर साल सीधे लाभार्थी के खाते से काट ली जाती है ! वहीं सुरक्षा बीमा योजना 18-70 साल के लोग बैंक खाताधारकों के लिए है ! इसमें सिर्फ 12 रुपए के प्रीमियम में एक साल के लिए दो लाख रुपए तक की दुर्घटनावश मृत्यु और एक लाख रुपए तक की दिव्यांगता बीमा ( PM Jan Dhan Yojana ) सुविधा मुहैया कराई जाती है !
PM Jan Dhan Yojana से करोड़ों लोगों को लाभ मिला
PM Jan DhanAccount के 6 साल हुए पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि जिनके बैंक खाते नहीं हैं, उन्हें बैंकों से जोड़ने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ छह साल पहले आज ही के दिन PM Jan Dhan Yojana शुरू की गई थी ! यह पहल महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली रही, गरीबी उन्मूलन की कई पहलों की नींव साबित हुई और इसने करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया ! पीएम सहाब ने आगे लिखा कि Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के 6 साल हुए पूरे का शुक्रिया जिसकी वजह से बहुत से परिवारों का भविष्य सुरक्षित हुआ ! इनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं हैं ! मैं इस योजना को सफल बनाने के लिए काम करने वालों का शुक्रिया अदा करता हूं !
Jan Dhan खातों से ही पहुंच सके गरीबों तक
वहीं इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि PM Jan Dhan Yojana के 6 साल हुए पूरे मोदी सरकार की जनता केंद्रित अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनी ! उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के कठिन दौर में गरीबों तक वित्तीय ( PM Jan Dhan Account ) मदद पहुंचाने, मनरेगा के तहत कामगारों का मेहनताना भुगतान करने, PM Kisan Yojana के तहत किसानों को तुरंत वित्तीय मदद प्रदान करने जैसे सभी काम जन धन खातों की वजह से ही सफल हो सके !
क्या है PM Jan Dhan Yojana
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत में ही साल 2014 में Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana को लॉन्च किया था ! इसका उद्देश्य हर उस भारतीय को बैंकिंग सेवा की मुख्यधारा में लाना है, जिसका कोई बैंक खाते नहीं है ! इसमें जमा रकम की ऊपरी सीमा निर्धारित है ! इसके खाताधारकों को कई सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं ! जानकारी के लिए बता दें कि PM Jan Dhan Yojana के तहत अब तक खोले गए 40 करोड़ से ज्यादा जन धन खातों ( PM Jan Dhan Account ) में से 63 प्रतिशत से अधिक खाताधारक ग्रामीण इलाकों के हैं ! इनमें से करीब 55 प्रतिशत महिलाएं हैं !
Uttar Pradesh Bhagya Lakshmi Yojana : बेटियों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए , ऐसे करे पंजीयन